[Hindi] Gujarat Vahali Dikri Yojana 2024: Benefits, Application Form, Eligibility

यकीनन गुजरात सरकार राज्य की कन्याओं के लिए नए नए कदम उठा रही है। इसी दिशा में एक नया कदम उठाते हुए गुजरात सरकार ने वाहली दिकरी योजना को जारी किया है ताकि बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। 

साल 2019 में गुजरात राज्य के बजट में इस योजना की घोषणा की गई थी।  इस योजना के अनुसार बालिकाओं को विभिन्न चरणों में 1 लाख 10000 रूपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, जिससे बालिकाएं अपनी शिक्षा को पूरा कर सकती हैं। इस योजना के आधारभूत किस तरह से पैसे मिलेंगे, किस तरह से आवेदन होगा और पात्रता मापदंड क्या है, पूरी जानकारी Ambedkarlawcollege.in पर उपलब्ध है। 

Vahali Dikri Yojana

योजना को लांच करने का मुख्य उद्देश्य क्या है?

सबसे पहला ऑब्जेक्टिव, बेटिओ के जन्मदर को बढ़ाना है।

छोटे गाओ में और शहरों में भी लोग बेटिओ को कुछ कक्षा के बाद शिक्षा नहीं दिलवाते है। दीकरी वैसे भी ससुराल चली जाती है यह सोच कर उसकी शिक्षा पर खर्च नहीं करते है। इसीलिए अगर सरकार के द्वारा पैसे मिल रहे हो तो खर्च में राहत मिलती है और उनकी शिक्षा को जारी रखा जा सकता है। इसी लिए दूसरा उद्देश्य बेटिओ की शिक्षा में ड्रॉपआउट दर को कम करना है।

तीसरा उद्देश्य दीकरी और महिला का सशक्तिकरण है।

चौथा और मुख्य हेतु बेटिओ के बालविवाह पर रोक लगाना है। इस योजना आखरी 1 लाख रूपए की सहायता तभी मिलती है जब उनका विवाह हो और कानूनी तौर पर विवाह 18 वर्ष के बाद ही किया जा सकता है। इसी लिए इस योजना से पैसे लेने की उम्मीद में समाज बाल विवाह करना बंध कर सकता है।

Benefits of Gujarat Vahali Dikri Yojana

कन्या सशक्तीकरण की तरफ वाहली दिकरी योजना एक महत्वपूर्ण कदम है। दीकरी का जन्मदर बढ़ने के लिए इस योजना का प्रारंभ किया गया है। कन्याओं को इस योजना की मदद से कई तरह के लाभ मिलने वाले हैं। चलो इसके कुछ प्रमुख लाभ जानते हैं:

  • लाभार्थी परिवार को 1 लाख 10000 रूपये तक की आर्थिक सहायता मिलती है। 
  • वित्तीय सहायता से बेटियों की शिक्षा को पूरा किया जा सकता है। 
  • शिक्षा के अलावा बेटियों की शादी के लिए भी आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। 
  • लड़कियों को आत्मनिर्भर बनने में मदद मिलती है। 
  • बेटियां सम्मान के साथ अपना जीवन बिता सकती हैं। 

योजना की सहायता किस तरह से मिलती है?

इस योजना की सहायता कुल 3 चरण में मिलती है।

इस योजना के पहले चरण में RS 4000 की सहायता मिलती है। जब बेटी का पहली कक्षा में दाखिला होगा तब यह पैसे मिलेंगे।

दूसरे चरण में Rs 6000 की मदद मिलेगी। जब बेटी का नौवीं कक्षा में दाखिला होगा तब यह राशि मिलने पात्र है।

तीसरे चरण में 1 Lakh रूपए मिलेंगे। यह धन जब आपकी बेटी कॉलेज में पढ़ने जाएगी या फिर उसकी शादी होगी तब मिलने योग्य है।

Vahali Dikri Yojana 2024 Eligibility Criteria

इस योजना का लाभ उठाने के लिए यह जरूरी है कि आवेदक योजना संबंधित सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करें और इसके लिए सरकार की तरफ से कुछ पात्रता मानदंड भी तैयार किये गए हैं जिनके बारे में जानकारी कुछ इस प्रकार से है:

  • बेटी के जन्म के १ वर्ष के अंदर ही इस योजना के लिए आवेदन कर देना होगा।
  • बेटी के जन्म के समय माता की उम्र 18साल या फिर उससे अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक परिवार गुजरात राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए। 
  • किसी भी जाति या धर्म का परिवार इस योजना का लाभ ले सकता है। 
  • केवल केवल पहली दो बेटियां ही इस योजना के लिए पात्र होने वाली हैं। 
  • बेटी का जनम 02-08-2019 या इसके बाद में होना चाहिए। 
  • आवेदक परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। 
  • आवेदक के पास बैंक खाता होना जरूरी है जो आधार के साथ लिंक हो। 

अगर पहली संतान बेटा है मगर दूसरी संतान बेटी है तो ऐसी स्थिति में बेटी इस योजना लाभ ले सकती है मगर उसके लिए आपको संतति नियमन के ओपरेशन का साबुत देना होगा।
अगर पहली संतान बेटा है मगर दूसरी बार ट्विन्स के रूप में दो बेटिओ का जन्म होता है तो दोनों दीकरी इस योजना का लाभ ले सकती है। ऐसे मामले में भी आपको संतति नियमन का प्रमाण देना पड़ेगा।

Vahali Dikri Yojana 2024 Important Documents

सुचारु रूप के साथ Vahali Dikri Yojana आवेदन को पूरा करने के लिए आपको कुछ दस्तावेज़ भी जमा करने होंगे। आइये उन दस्तावेज़ों की सूचि पर एक नज़र डालते हैं:

  • माता और पिता का आधार कार्ड
  • दीकरी के जन्म का प्रमाणपत्र
  • माता के जन्म का प्रमाणपत्र
  • आय प्रमाण पत्र 
  • आपके परिवार में जन्मे हुए बच्चो के जन्म का प्रमाणपत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • बैंक खाता विवरण 
  • अगर आप दूसरी दीकरी के लिए इस योजना में आवेदन कर रहे हो तो आपको संतति नियमन ऑपरेशन का प्रमाणपत्र भी जमा करना होगा।

Process To Apply Online Under Vahali Dikri Yojana 2024

वाहली दिकरी योजना के बारे में हाल ही में घोषणा हुई है और यह पहले चरण पर है। इसलिए अभी इसके लिए हम ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाएंगे। लेकिन आपकी सहायता के लिए हम निम्न आपको इस योजना के ऑफलाइन आवेदन के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं:

याद रहे की बेटी के जन्म के १ वर्ष के अंदर ही इस योजना में आवेदन करना होगा। १ वर्ष के बाद आप वाहली दीकरी योजना में आवेदन नहीं कर सकते है।

  1. सबसे पहले आपको अपने नज़दीकी अंगनवाड़ी केंद्र/ग्राम पंचायत/जिले की महिला और बाल अधिकारी कार्यालय/सीडीपीओ (आईसीडीएस) कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर लेना है। 
  2. इस पत्र में सभी आवश्यक जानकारी को सही तरीके से दर्ज करें। 
  3. फॉर्म के साथ आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों को अटैच कर देना है। 
  4. इस फॉर्म को नज़दीकी कार्यालय में जमा करें। 
  5. पात्र आवेदकों को उनकी पात्रता के बारे में जानकारी SMS के द्वारा प्राप्त होगी। 
  6. यदि आवेदक पात्र है तो आगे की प्रक्रिया को बढ़ाया जाएगा। 

आवेदन पत्रक (Application Form) को आप जन सेवा केंद्र या फिर सेवा सेतु में भी जमा कर सकते है। ठराव की मने तो आवेदन की तिथि के बाद के 45 दिनों में आपको पता चल जाएगा की आपके आवेदन का स्वीकार हुआ है या अस्वीकार। जन सेवा केंद्र भारत के लगभग सभी विस्तार में बनाए गए है। अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र यानि की CSC Center को आप CSC लोकेटर वेबसाइट की मदद से ढूंढ सकते हो।

Vahali Dikri Yojana PDF Download

अगर आपको संबंधित कार्यालय से Vahali Dikri Yojana का आवेदन फॉर्म लेने में परेशानी आ रही है तो चिंता की कोई बात नहीं। क्योंकि आप ऑनलाइन ही इस फॉर्म की पीडीऍफ़ फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं जिसके बाद फाइल को प्रिंट किया जा सकता है। 

इससे आपको फॉर्म भी प्राप्त हो जाएगा और आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। ऐसे में इस लिंक पर क्लिक करके आप Vahali Dikri Yojana PDF Download कर सकते हैं। 

Vahli Dikari Yojana Application Form

Vahali Dikri Yojana के अनुसार कितनी सहायता मिलेगी?

अगर इस योजना को अच्छे से समझा जाए तो वाहली दिकरी योजना को कई चरणों में विभाजित किया गया है और हर चरण पर अलग सहायता राशि मिलती है। चलो जानते हैं कि लाभार्थी को कौनसे चरण पर कितनी राशि मिलेगी:

चरण  सहायता राशि 
कक्षा 1 में दाखिला लेने पर  4,000 रुपये
कक्षा 9 में दाखिला लेने पर  6,000 रुपये
बेटी के 18 वर्ष की आयु पूरी होने पर 1 लाख रूपये 

Frequently Asked Questions Related to Vahali Dikri Yojana (FAQs)

वाहली दिकरी योजना का लाभ किसे मिलता है?

गुजरात राज्य के वह परिवार इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं जिनके घर एक या दो बेटियां हैं और परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रूपये या इससे कम है। 

इस योजना से कितनी आर्थिक सहायता मिलती है?

लाभार्थी परिवार को इस योजना की मदद से लगभग 1 लाख रूपये या इससे अधिक की आर्थिक सहायता मिलती है। 

क्या Vahali Dikri Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं?

फ़िलहाल Vahali Dikri Yojana के आधिकारिक पोर्टल को लांच नहीं किया गया है। यानि अभी हम इस योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन ही कर सकते हैं। 

Vahali Dikri Yojana का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

अभी तक वाहली दिकरी योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी नहीं किया गया है। इसके लिए हमें थोड़ा इंतज़ार करना होगा। 

Leave a Comment