Skill India Digital Free Certificate 2024: Skillindiadigital.gov.in

आज के इस डिजिटल युग में डिजिटल स्किल्स सीखना बहुत ही जरूरी बन चूका है। लेकिन आर्थिक कमजोरी की वजह से काफी सारे युवा डिजिटल स्किल्स नहीं सीख पाते। जिसकी वजह से उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। 

इसका समाधान करते हुए भारत सरकार ने स्किल इंडिया डिजिटल फ्री सर्टिफिकेट प्रोग्राम की शुरुआत की है जहां पर से युवा डिजिटल स्किल्स को सीख सकते हैं। भारत सरकार के इस प्रोग्राम के बारे में हम सारी जानकारी प्राप्त करेंगे। इसके लिए आपको यह आर्टिकल अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा। 

Skill India Portal क्या है?

स्किल इंडिया पोर्टल एक ऐसा प्लेटफार्म है जो भारत के युवाओं को स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग देने के लिए बनाया गया है। इस पोर्टल पर आप वेब डेवलपमेंट, कौशल मित्र, ड्रोन ऑपरेटर और साइबर सिक्योरिटी जैसे अनेकों ही कोर्सिस में भाग लेकर सार्टिफिकेट हासिल कर सकते है। 

सबसे मज़े के बात यह है कि कोर्स पूरा करने के बाद भारत सरकार की तरफ से आपको कोर्स कम्पलीशन सर्टिफिकेट भी मिलता है जो आपको जॉब लेने के लिए मदद करेगा। ऑनलाइन कोर्सेज़ के साथ साथ भविष्य में स्किल इंडिया पोर्टल पर ऑफलाइन कोर्स भी उपलब्ध करवाए जाने वाले हैं जो युवाओं के लिए बहुत ही लाभदायक होंगे। 

Skill India Digital Free Certificate

Benefits of Skill India Digital Certificate

दरअसल यह पूरा प्लेटफार्म ही युवाओं के लिए लाभदायक है। क्योंकि भारत के युवाओं को स्किल इंडिया प्रोग्राम के बहुत सारे लाभ मिल रहे है। इस पोर्टल का प्रधान लाभ यह है की आपको किसी भी कोर्स के लिए शुल्क नहीं चुकाना है। All the Courses in Skill India portal are free of charge. Government is not charging any fees for the courses available on the portal. इनमें से कुछ प्रमुख लाभों के बारे में अब हम जानकारी प्राप्त करेंगे:

  • इस प्लेटफार्म की मदद से आप नए स्किल्स सीख सकते हैं जो भविष्य में आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होंगे। 
  • कोर्स के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता। यानि यह सारे कोर्सेज़ एकदम फ्री होते हैं। 
  • विभिन्न कोर्स होने की वजह से अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी कोर्स में भाग ले सकते हैं। 
  • 18 से 35 वर्ष के बीच का कोई भी युवा इस कोर्स में भाग ले सकता है। 
  • कोर्स पूरा होने पर आपको सर्टिफिकेट भी मिलेगा जो आपको रोज़गार प्राप्त करने में मदद करेगा। 
  • भारत सरकार द्वारा प्रमाणित सर्टिफिकेट होने की वजह वैल्यू और भी बढ़ जाती है। 

Skill India Digital Certificate Online Registration

किसी भी कोर्स को जॉइन करने से पहले आपको इसके पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करनी होगी। चलो जानते हैं कि कैसे आप स्किल इंडिया डिजिटल सर्टिफिकेट पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं:

  1. सबसे पहले Skill India Portal को ओपन करें। 
  2. होमपेज में यहां पर Register के बटन पर क्लिक करें। 
  3. Front page of skill india portal
    Front page of skill india portal
  4. अब आपको Learner के ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है। 
  5. इसके बाद अपने मोबाईल नंबर को दर्ज करके Continue पर क्लिक कर दें। 
  6. जो मोबाईल नंबर आपने दर्ज किया है, उसपर एक ओटीपी आपको प्राप्त होगा। 
  7. निर्धारित बॉक्स में इस ओटीपी को सबमिट करें। 
  8. आपको अब अपनी प्रोफाइल के लिए पासवर्ड सेट करना होगा। 
  9. इसके बाद आपको Biometric या फिर अपने Aadhar Number के साथ केवाईसी पूरी करनी होगी। 
  10. केवाईसी पूरी होने के बाद आप स्किल इंडिया कोर्सेज़ का लाभ उठा सकते हैं। 

Skill India Portal पर लॉगिन कैसे करें?

एक बार रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप कभी भी स्किल इंडिया पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं। ऐसे में इस पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए आपको निम्न बताए चरणों का पालन करना होगा:

  1. आपने सबसे पहले तो Skill India Portal की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लेना है। 
  2. होमपेज पर Login के बटन पर क्लिक कीजिये। 
  3. डायलाग बॉक्स में आपको Learner के विकल्प को सेलेक्ट करना होगा। 
  4. अपना मोबाईल नंबर दर्ज करके Continue पर क्लिक करें। 
  5. अब आपको वह पासवर्ड दर्ज करना है जो रजिस्ट्रेशन के समय आपने बनाया था। 
  6. Login के बटन पर क्लिक करके आप इस प्लेटफार्म पर लॉगिन कर सकते हैं। 

Skill India Digital Certificate Join Process

हमने इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और लॉगिन की प्रक्रिया के बारे में तो जान लिया है। लेकिन अब सवाल आता है कि इसके कोर्स में भाग कैसे लें। इसीलिए अब हम स्किल इंडिया कोर्स में भाग लेने के तरीके के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं:

  1. आपका सबसे पहला काम है स्किल इंडिया सर्टिफिकेट की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना। 
  2. इसमें Skill Courses के सेक्शन में जाएं। 
  3. यहां पर आपको तरह तरह के कोर्स उपलब्ध मिलेंगे। जिस भी कोर्स में आप भाग लेना चाहते हैं तो उसके Go to Course के विकल्प पर क्लिक कर दें। 
  4. इस पेज पर कोर्स के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध होगी और अगर आपने कोर्स में भाग लेने का इरादा बना लिया है तो Enroll पर क्लिक करें। 
  5. अब कुछ आवश्यक जानकारी को दर्ज करके जरूरी दस्तावेज़ों को अपलोड करें। 
  6. सफल तरीके से जानकारी दर्ज करने के बाद आपका कोर्स अब शुरू हो जाएगा और अब आप नया स्किल सीखना स्टार्ट कर सकते हैं। 

Official Website of Skill India Portal

देखिये होता यह है कि काफी सारे लोग https://admin.skillindiadigital.gov.in/login को स्किल इंडिया पोर्टल समझते हैं जोकि वेबसाइट अधिकारीयों के लिए बनाई गई है। इस वजह से लोग पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाते। ऐसे में आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Skill India Portal की Official Website https://www.skillindiadigital.gov.in/home है जोकि भारतीय युवाओं के लिए बनाई गई है। 

List of Courses: कौन से कोर्स उपलब्ध है?

भारत के किसी भी राज्य का युवा इस कोर्स से पढाई कर सकता है। अक्सर १८ साल से ३५ साल के युवा अपने करियर को लेकर हमेशा चिंतित रहते है। ये एक सुवर्ण तक है उन युवाओ के लिए जो किसी भी कारन वश पढाई पूरी नहीं कर सके। इंडियन गोवेर्मेंट ने सभी नौजवानो को ध्यान में रखते हुए कई क्षेत्र के लिए कोर्सिस प्रकाशित किये है। निचे उन सभी क्षेत्र की सूचि उपलभ्द है।

आपको वेबसाइट में जाकर लॉगिन करने के बाद सिर्फ अपना फील्ड सेलेक्ट करना है और उस फील्ड के सभी कोर्सेज आपको वेबपेज पर नज़र आजाएंगे।

  • Aerospace and Aviation
  • Agriculture
  • Automotive
  • Banking, Financial Services & Insurance (BFSI)
  • Beauty & Wellness
  • Construction
  • Domestic Workers
  • Electronics
  • Food Industry Capacity and Skill Initiative
  • Furniture and Fittings
  • Green Jobs
  • Handicrafts and Carpet
  • Healthcare
  • IT-ITeS
  • Indian Plumbing
  • Leather
  • Media & Entertainment
  • Other
  • People with Disability
  • Personal Development
  • Production and Manufacturing
  • Retailers Association’s
  • Tourism and Hospitality

Skill India Digital Certificate संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

क्या स्किल इंडिया कोर्स पूरा करने पर सर्टिफिकेट भी मिलेगा?

हां, जब आप स्किल इंडिया कोर्स को पूरा कर लेते हैं तो आपको कोर्स भी मिलता है जो आपको बढ़िया जॉब मिलने में काम आ सकता है। 

स्किल इंडिया सर्टिफिकेट प्रोग्राम के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

18 से 35 वर्ष तक के भारतीय युवा स्किल इंडिया प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि कुछ कोर्सेज़ के अलग पात्रता मानदंड भी हो सकते हैं। 

स्किल इंडिया कोर्स के लिए कोई फीस भी देनी होगी?

नहीं, स्किल इंडिया कोर्स के लिए आपको कोई भी फीस नहीं देनी होगी। 

स्किल इंडिया प्रोग्राम ऑफलाइन कोर्स उपलब्ध हैं?

फ़िलहाल इस प्लेटफार्म पर केवल ऑनलाइन कोर्सेज़ ही उपलब्ध हैं। लेकिन भविष्य में जरूर ऑफलाइन कोर्स ऐड किये जाने वाले हैं। इसके लिए आपको थोड़ा इंतज़ार करना होगा। 

Leave a Comment